top of page

ब्यावर में 5 और नए पॉजिटिव मिले, आज का आंकड़ा 12 पर पहुंचा


शनिवार रात से अब तक नगर में पाए गए 21 कोराना पोजेटिव

ब्यावर,19 जुलाई । नगर में कोराना कहर लगातार जारी है,ब्यावर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का पहिया रुक ही नही रहा है।रविवार को एक साथ 7 पोजेटिव पाए गए थे वंही शनिवार रात को एक साथ 9 पोजेटिव मामले पाए गए ।अब रविवार रात्रि में 5 कोराना संक्रमण के मामलों का मिलना शहरवासियों के लिये बहुत बड़ी चेतावनी है कि अब तो आप पूरी जागरूकता के साथ सजग व सतर्क हो जाओ।

एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में मिलने वाले 5 मामलों में से तीन तेलियान मोहल्ले से है व एक डिग्गी मोहल्ला से तो एक जेतारण तहसील के बलाडा गावँ से है । मिलने वाले कोराना के 5 पोजेटिव में जंहा एक महिला है तो 4 पुरुष है।

प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page