ब्यावर में आज सवेरे फिर आया एक कोराना पोजीटिव का मामला
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 1 min read

ब्यावर 24 जुलाई । ब्यावर में कोराना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। कल कोराना संक्रमण के विस्फोट में एक साथ 12 पोजीटिव मामलों के पाए जाने के बाद आज सवेरे एक मामला कोराना पोजेटिव का फिर पाया गया है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन के अनुसार 24 जुलाई को सवेरे मिलने वाले कोराना पोजीटिव का नाता भी शहरी क्षेत्र से ही है। आज मिले मामले का सम्बन्ध हिम्मत नगर,फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र से है।मिलने वाली पोजीटिव 50 वर्षीय महिला है।
##########
कोरोना महामारी को देखते हुए
व्यापारियो ओर प्रशासन की बैठक
ब्यावर 24 जुलाई। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सोमवार से व्यापार का समय प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक व रविवार को पूर्णतया अवकाश रखने की हुई चर्चा।
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ निर्णय।
#########
बैटरी व्यवसाय के चार ठिकानों पर जारी है कार्यवाही
अजमेर में CGST विभाग की एंटी विजन टीम की बड़ी कार्यवाही ।
बैटरी व्यवसाय के चार ठिकानों पर जारी है कार्यवाही।
करोड़ो रूपये के फर्जी बिलों से जुड़ा हुआ है मामला।
प्रदेश के कई शहरों से बुलाई गई टीमें शहर के अलग अलग स्थानों पर अंजाम दे रही है कार्यवाही।
CGST कर सकता है इस मामले में बड़े खुलासे।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार
Comments