ब्यावर में कोराना संक्रमित 62 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत से मचा हड़कंप
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 1 min read

ब्यावर में कोराना संक्रमित 62 बर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत से मचा हड़कंप
ब्यावर 24 जुलाई । कोराना संक्रमित 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने से नगर के तेलियान मोहल्ले में हड़कंप मच गया । अचानक प्रशासन की इस इलाके में गतिविधियां तेज होते देख स्थानीय निवासी दहशत में में नजर आए
विदित रहे कि गत दिनों तेलियान मोहल्ले में मिले तीन पोजेटिव के मामलों में उक्त बुजुर्ग भी कोराना पोजेटिव पाया गया था। तब उसे अजमेर रेफर किया गया था।वंहा से वह कब व कैसे घर लौटा यह मोहल्ले वालों के लिये जानकारी में नही है।
आज सवेरे एकाएक उक्त बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने से उसके तेलियान मोहल्ला स्थित घर पर ही उसकी मौत हो गई थी । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग की मौत घर पर ही होने से तेलियान मोहल्ले के वाशिन्दों में जबरदस्त भय बना हुआ है
Commentaires