ब्यावर: शनिवार सुबह शहरी क्षेत्र से मिले 3 कोराना पोजीटिव
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 1 min read

ब्याबर,25 जुलाई । अजमेर जिले के ब्याबर शहर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो का कहर निरन्तर जारी है।गुरुवार को एक दर्जन पोजेटिव मामले व शुक्रवार को 2 मामलो के साथ नगर में कोराना संक्रमण के कारण शुक्रवार को दो बुजुर्ग मौत का शिकार हो गए।वंही शनिवार सवेरे अभी नगर में फिर तीन मामले पोजेटिव पाए गए ।
एकेएच अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि आज मिलने वाले तीनो पोजेटिव का नाता भी शहरी क्षेत्र से है।शनिवार 25 जुलाई को सवेरे मिले इन मामलों में दो पुरुष व एक महिला है।
श्री जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मामले सनातन स्कूल मार्ग से एक 75 वर्षीय महिला व एक 82 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष है।वंही तीसरा मामला सिंघल नगर से है जंहा 42 वर्षीय पुरुष पोजेटिव पाया गया है।
ब्याबर शहर में लगातार कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो का मिलना नगर के वाशिन्दों के लिये अच्छा संकेत नही है।अब आमजन को खास जागरूकता के साथ विशेष सजगता व सतर्कता बरतने की दरकार है।
प्रकाश जैन, वरिष्ठ पत्रकार























































































Comments