ब्यावर: रविवार को अलसवेरे कोराना संक्रमण के 5 पोजीटिव मिले
- Rajesh Jain
- Aug 2, 2020
- 2 min read

ब्यावर 02 अगस्त । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में कोराना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है।अब शहर में कोराना संक्रमण बेक़ाबू होए जा रहा है। नगर में कोराना संक्रमण का प्रकोप सतत जारी है। गत एक सप्ताह में बढ़ते कोराना के पोजेटिव मामलो ने नगर के वाशिंदों को चोंका दिया है । प्रशासन के साथ साथ आमजन की चिंता की लकीरें गहरा गई है। रविवार अलसवेरे एक बार फिर ब्यावर में पांच पोजेटिव मामले पाए गए है ।
एकेएच से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पाए जाने वाले पोजेटिव का नाता शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्र से है। एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अल सवेरे आने वाले पोजेटिव मामलो में 4 पुरुष व एक महिला है । अभी मिले कोराना संक्रमण के मामलों में से सबसे ज्यादा तीन मामले खन्ना कॉलोनी से है, तो एक मामला पाली बाजार मंगल मार्केट के सामने से आया है, वंही एक मामला पीपलाज गाँव से है। शहर में सतत कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का आना शहर के वाशिन्दों के लिये शुभ संकेत नही है । गत एक सप्ताह में कोराना संक्रमण के चक्र ने नगर के कोई 40 से ज्यादा क्षेत्रो में अपने पांव तेजी से पसार लिये है,जो नगर के वाशिन्दों की भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। यदि अब भी शहर के नागरिक अपनी लापरवाही छोड़कर जागरूक नही होता है तो उसे इसके गंभीर परिणामों को भुगतने के लिये तैयार रहना होगा।
एकेएच के पीएमओ डॉ आलोक श्रीवास्तव व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने नगर के नागरिकों को प्रशासन की एडवाइजरी का पूर्णरूपेण पालन करने की नसीहत देते हुए आमजन से अनुरोध किया है कि वे अति आवश्यक हो तो ही अपने घर से बाहर निकलें।
Comentários