ब्याबर में कोराना विस्फोट,
- Desh Ki Dharti

- Jun 13, 2020
- 1 min read

नगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में लगातार आ रहे है कोराना संक्रमितों के पोजेटिव मामले,आज फिर पाए गए दो पोजेटिव ।
शनिवार को बैंक का सुरक्षा गार्ड व सन्देश वाहक भी कोराना पोजेटिव पाए गए।अब तक इस बैंक से जुड़े 10 पोजेटिव मामले आ चुके है।नगर में तेजी से बढ़ता यह ग्राफ शहर वासियों के लिये कहर बना हुआ है वंही प्रशासन के लिये चिंता का सबब् बन गया है।कोराना के लगातार बढ़ते मामले नगर के लिये चिंता की लकीरें खिंच रहा है।
ब्याबर में अब तक कोराना संकमितो के पोजेटिव केसों का आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। आज पाए गए मामलों में एक मसूदा रोड निवासी 57 बर्षीय बैंक का संदेश वाहक है।जो पहले से ही अजमेर में उपचाराधीन था,आज उसका सेम्पल पोजेटिव पाया गया। वंही सोडपूरा नानना निवासी 58 वर्षीय सुरक्षा गार्ड भी पोजेटिव पाया गया है।
प्रकाश जैन























































































Comments