ब्याबर में हुआ कोराना का विस्फोट,पाए गए 5 कोराना और पोजेटिव,
- Desh Ki Dharti

- Jun 22, 2020
- 1 min read
कुल पोजेटिव संक्रमितो का आंकड़ा पहुंचा 61 पर
प्रशासन सहित आमजन की बढ़ी चिंता की लकीरें।
ब्याबर,22 जून
ब्याबर में आज एक साथ पांच कोराना पोजेटिव पाए गए,अब तक का यह पहला मामला नगर में पाया गया जब शहर में एक साथ 5 पोजेटिव पाए गए।
एक ही दिन में एक साथ 5 पोजेटिव आने से प्रशासन व आमजन की चिंता गहरी हो गई है।सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि सभी कोराना संक्रमितों को इस बात का पता नही चल रहा है कि वे कँहा से संक्रमित हुए है,यह उनके लिए व आम जन के लिए चिंता की लकीरें बढ़ाये हुए है।
शहर से पाए जाने वालों में आज तीन एक ही परिवार के प्रताप नगर के वाशिंदे है, एक युवती 25 साल की व एक दम्पति53 साल के पाए गए है।वंही एक पोजेटिव शिवाजी नगर, सांखला कॉलोनी के 50 वर्षोय पुरूष है तो एक पोजेटिव सब्जी मंडी के पास मास्टर कॉलोनी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला है।
नगर में कोराना के बढ़ते मामलों से देश की धरती का आमजन से अपील है कि वे अब ज्यादा सतर्क रहें,घर पर रहे, सजग रहे व सुरक्षित रहे।स्वयं सुरक्षित रहे व अपना व अपनो का खास ख्याल रखे।
प्रकाश जैन,
ब्याबर।























































































Comments