ब्याबर में पश्चिम बंगाल से आया युवक निकला कोराना पोजेटिव
- Desh Ki Dharti

- Jun 26, 2020
- 1 min read

ब्याबर में कोराना संक्रमित पोजेटिव आंकड़ा 70 पर पहुंचा
ब्याबर,26 जून।
नगर में दो दिन बाद आज एक बार फिर आया एक कोराना पोजेटिव, इस बार यह कोराना संक्रमित पोजेटिव कसाई मोहल्ला से पाया गया।
कसाई मोहल्ला 38 बर्षीय युवक यंहा किराए के मकान में रहता है,गत 24 जून को वो अपने एक साथी के साथ पश्चिम बंगाल से आया था।
उक्त युवक ब्याबर में स्वर्ण कारीगिरी का काम करता है,कल गुरुवार को उक्त दोनों युवकों ने स्थानीय एकेएच में अपनी जांच करवाई थी।उस मे 38 वर्षीय यह युवक पोजेटिव पाया गया,वंही दूसरा यूवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोराना संक्रमित पोजेटिव उक्त युवक को स्थानीय कोविड सेंटर में भर्ती कर लिया है ,जंहा उसका इलाज शुरू हो गया है।ब्याबर में कोराना का आंकड़ा 70 पर पहुँच गया है,निरन्तर पोजेटिव मामले मिलने के कारण नगरवासियों व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
प्रकाश जैन, पत्रकार
ब्याबर।























































































Comments