ब्यावर में कोराना विस्फोट, एक ही इलाके से पांच कोराना पोजेटिव
- Desh Ki Dharti

- Jul 4, 2020
- 1 min read
सभी पोजेटिव ब्यावर शहर के सूरजपोल गेट इलाके के,सब एक दूसरे के पड़ोसी,

ब्याबर,4 जुलाई
कल शुक्रवार को इसी इलाके से एक 58 वर्षीय व्यक्ति पोजेटिव पाया गया था,शनिवार को पुनः इसी क्षेत्र से एक साथ पांच पोजेटिव आने से क्षेत्रवासियों व प्रशासन की चिंता की लकीरें तेजी से बढ़ी है,प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है,वंही इलाके के बाशिंदे ज्यादा सजग व सतर्क होकर अब पूरी सावधानी बरत रहे है।
विदित रहे कि गत 27 जून को इसी इलाके के एक विवाह समारोह में इन सभी ने हिस्सा लिया था।समारोह में पूरी सजगता व सावधानी रखने के बाद भी वो सब कैसे पोजेटिव पाए गए यह उनके लिये व क्षेत्रवासियों के साथ साथ प्रशासन के लिये चिन्ता का सबब बन गया है।
सभी कोराना पोजेटिव को स्थानीय कोविड सेंटर में भर्ती कर लिया गया है ,सीधे तौर पर उनको कोराना के लक्षण नही पाए गए है।
प्रकाश जैन,पत्रकार।























































































Comments