ब्याबर में आज फिर फूटा कोराना बम,चार पॉजिटिव और आए
- Desh Ki Dharti

- Jul 5, 2020
- 2 min read
आज रविवार को एक साथ आये चार पोजेटिव मामले सामने, आज आये सभी मामले सूरजपोल गेट में आयोजित विवाह समरोह में शामिल हुए लोगो का ही है।
सूरजपोल गेट क्षेत्र की हॉट स्पॉट बनने की आशंका हो गई है।
शहर में आज एक बार फिर एक साथ 4 कोराना पोजेटिव मामले सामने आए है, विगत 3 दिनों से लगातार कोराना संक्रमित पोजेटिव आने से क्षेत्रवासियों व प्रशासन में खलबली मच गई है।अब ब्याबर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामले आने से प्रशासन व नगरवासियों के यह चिंता का गहरा सबब बन गया है। आज आये मामलों में एक मामला सर्वेश्वर कॉलोनी का है ,जिसे वायरल आने के कारण अजमेर के किसी निजी अस्पताल में दिखाया गया था,इलाज से पूर्व लिये गए सेम्पल में वह पोजेटिव पाया गया । वंही तीनो मामलो में एक सूरजपोल गेट व दो छावनी क्षेत्र से है।लेकिन वो तीनो गत दिनों सूरजपोल गेट क्षेत्र में आयोजित एक समारोह ने शामिल हुए थे। विदित रहे कि शुक्रवार व शनिवार को भी इस क्षेत्र से 6 मामले आये थे।उन सभी ने उस विवाह के समारोह में हिस्सा लिया था सूरजपोल गेट क्षेत्र से लगातार कोराना पोजेटिव मामले मिलने से इस क्षेत्र के हॉट स्पॉट बनने की आशंका बन गई है,जो प्रशासन व क्षेत्रवासियों की चिंता को निरन्तर बढ़ाये जा रहा है। सभी कोराना पोजेटिव को स्थानीय कोविड सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।सूरजपोल गेट शादी समारोह कोराना का सबसे बड़ा काल बनता जा रहा है।
शहर में आज एक बार फिर एक साथ 4 कोराना पोजेटिव मामले सामने आए है, विगत 3 दिनों से लगातार कोराना संक्रमित पोजेटिव आने से क्षेत्रवासियों व प्रशासन में खलबली मच गई है।अब ब्याबर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामले आने से प्रशासन व नगरवासियों के यह चिंता का गहरा सबब बन गया है। आज आये मामलों में एक मामला सर्वेश्वर कॉलोनी का है ,जिसे वायरल आने के कारण अजमेर के किसी निजी अस्पताल में दिखाया गया था,इलाज से पूर्व लिये गए सेम्पल में वह पोजेटिव पाया गया । वंही तीनो मामलो में एक सूरजपोल गेट व दो छावनी क्षेत्र से है।लेकिन वो तीनो गत दिनों सूरजपोल गेट क्षेत्र में आयोजित एक समारोह ने शामिल हुए थे। विदित रहे कि शुक्रवार व शनिवार को भी इस क्षेत्र से 6 मामले आये थे।उन सभी ने उस विवाह के समारोह में हिस्सा लिया था सूरजपोल गेट क्षेत्र से लगातार कोराना पोजेटिव मामले मिलने से इस क्षेत्र के हॉट स्पॉट बनने की आशंका बन गई है,जो प्रशासन व क्षेत्रवासियों की चिंता को निरन्तर बढ़ाये जा रहा है। सभी कोराना पोजेटिव को स्थानीय कोविड सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।सूरजपोल गेट शादी समारोह कोराना का सबसे बड़ा काल बनता जा रहा है।प्रकाश जैन,पत्रकार।























































































Comments