top of page

ब्यावर में वधु के परिवार के 7 सदस्यों सहित 8 कोराना पोजीटिव मिले


ree

ब्यावर 6 जुलाई । ब्यावर में आज हुआ कोराना विस्फोट, एक साथ एक ही परिवार के 7 सदस्यों को हुआ कोराना, सभी सदस्य गत 27 जून को सूरजपोल गेट में एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे । सभी 7 सदस्य समीपवर्ती गावं नुन्द्री मेन्द्रतान, जवाजा पंचायत क्षेत्र से है।। ये सब दुल्हन पक्ष से है । वंही आठवा मामला सूरजपोल गेट क्षेत्र का 54 वर्षीय महिला का है,जिसमे कल कोराना के लक्षण पाए गए थे । उसे अजमेर रेफर कर दिया गया है ।

अब तक का सबसे बडे इस कोराना विस्फोट मामले का गत 27 जून को विवाह समारोह से कनेक्शन होना प्रशासन व आमजन की चिन्ता को बढ़ा दिया है। पिछले दिनों से लगातार नगर में कोराना पोजेटिव मामले मिलने से नगरवासियों के लिये चिंता का गहरा सबब बन गया है । प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। सूत्रो के अनुसार आज जयपुर में भी ब्यावर के दो कोराना पोजेटिव पाए जाने की जानकारी है। अस्पताल प्रशासन कर रहा है 7 कोराना पोजेटिव की पुष्टि, पीएमओ आलोक श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page