कोराना संक्रमण के मामलों का ब्यावर में आना जारी
- Desh Ki Dharti

- Jul 15, 2020
- 1 min read

ब्यावर,15 जुलाई।
अजमेर जिले के सबसे बड़े उपखण्ड ब्याबर के शहरी क्षेत्र में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का मिलना लगातार जारी है।बुधवार सवेरे भी नगर के दो इलाको में 2 पोजेटिव मामले सामने आए है।वंही मंगलवार रात को भी शहर के दो क्षेत्रों से कोराना पोजेटिव के दो मामले पाए गए थे। बुधवार को मिले कोराना संक्रमण पोजेटिव मामलों में एक 70 वर्षीय पुरुष लालान गली निवासी है ,तो दूसरा मामला जवाहर भवन रोड़ स्थित पन्ना कॉलोनी के 30 वर्षीय युवक से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मंगलवार रात को जो कोराना पोजेटिव पाए गए थे वो दोनो पुरुष ही थे।इसमें से एक नेहरू गेट के पास स्थित गीता भवन के पास का 57 वर्षीय निवासी है,वंही दूसरा पिपलिया बाजार के निकट निवासी 67 वर्षीय पुरुष बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों व्यक्तियों का उपचार जयपुर ही चल रहा था, जंहा जांच में वे पोजेटिव पाए गए।यह जानकारी ऐकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक पी के जैन,ने दूरभाष पर दी। नगर में लगातार कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो का मिलना प्रशासन व नगर के वाशिंदों की चिंता को गहरी किये जा रहा है। अब आमजन को इस महामारी से लड़ने हेतु खासा जागरूक रहना होगा। पीएमओ आलोक श्रीवास्तव ने आमजन से अब विशेष सतर्कता व सजगता की जरूरत पर बल देते हुए नगर की जनता को अतिआवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलने की नसीहत दी एवम कोराना प्रोटोकॉल के तहत सभी सावधानियो बरतने को कहा।
ब्याबर,15 जुलाई।प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार।























































































Comments