ब्याबर में शाम को कोराना संक्रमण पोजेटिव का एक ओर मामला आया
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 1 min read

ब्याबर 24 जुलाई। नगर में गुरुवार को एक साथ कोराना पोजेटिव के बारह मामले मिलने के बाद शुक्रवार सवेरे एक व शाम को अभी एक ओर पोजेटिव मामला पाया गया है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि अभी शाम को मिलने वाले पोजेटिव मामले का नाता भी शहरी क्षेत्र से है।उन्होंने बताया कि 31वर्षीय पुरुष बिचडली मोहल्ला के हरिजन बस्ती,तेजा चौक निवासी है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार
コメント