ब्यावर में कोरोना का तेजी से फैलता प्रकोप
- Desh Ki Dharti
- Jul 30, 2020
- 1 min read
19पोजिटिव आए

ब्याबर,30 जुलाई।
अजमेर जिले के ब्याबर शहर में कोराना संक्रमण के पहिए की रफ्तार पिछले 4 दिनों में एकाएक तेज हो गई है। नगर में गुरुवार को अभी कोराना का महाब्लास्ट हो गया।
एकेएच अस्पताल के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अभी एक साथ 19 मामले पोजेटिव पाए गए। कोराना के इस जबरदस्त ब्लास्ट से आमजन सकते में आ गए है। कोराना पोजेटिव मामलो का जिस तेजी से ग्राफ बढ़ रहा है वह प्रशासन के साथ साथ नगर के वाशिन्दों की चिंता को सतत बढ़ाये जा रहा है।
एकेएच अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को पाए गए सभी संक्रमित का नाता शहरी क्षेत्र से ही है।जिनमे 9 पुरुष व 10महिलाएं है।
अभी पाए गए 19 पोजेटिव मामलो में से 6 मामले लिंक रोड से तो 5 मामले अग्रसेन नगर,देलवाड़ा रोड़ से है तो दो दो मामले चांगचितार रोड व गोपाल जी मोहल्ला से है वंही एक एक मामले मंगल मार्केट पाली बाजार,कालेज रोड़, सांसी बस्ती व तेजा चौक से है।
शहर में लगातार आ रहे कोराना संक्रमण के मामले से अब आमजन की चिंता का सबब बन गया है।अब नगर के बाशिंदों को ज्यादा जागरूक होने की गहरी दरकार है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार।
श्री नाकोड़ा फ़ास्ट न्यूज़,ब्याबर।
Comentários