ब्यावर, आज एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
- Desh Ki Dharti
- Aug 1, 2020
- 1 min read

ब्याबर में कोराना का प्रकोप जारी,
शनिवार को कोराना संक्रमण का
एक मामला पोजेटिव पाया गया।
अभी मिले पोजेटिव में 36 वर्षीय पुरुष हैं। जो रेगरान छोटा वास निवासी है ।
एकेएच से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पाए जाने वाले पोजेटिव का नाता भी शहरी क्षेत्र से है।
नगर में निरन्तर कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का आना शहरवासियों के लिये अच्छे संकेत नही है।गत एक सप्ताह में कोराना संक्रमण ने नगर के विभिन्न कॉलोनियों में अपने पांव तेजी से पसार लिये है,जो नगर के वाशिन्दों की परेशानी का सबब बना हुआ है।
यदि अब भी आमजन अपनी लापरवाही छोड़कर जागरूक नही होता है तो उसे उसके गंभीर परिणामों को भुगतने के लिये तैयार रहना होगा।
एकेएच के पीएमओ डॉ आलोक श्रीवास्तव ने नगर के नागरिकों को प्रशासन की गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करने की नसीहत देते हुए सबसे अपील की है कि वे अति आवश्यक हो तो ही अपने घर से बाहर निकलें।घर पर रहे सुरक्षित रहे,सजग व सतर्क रहकर इस कोराना महामारी से लड़ने का सफल पुरुषार्थ करे।
प्रकाश जैन
Comments