कोरोना,आलू प्याज के ठेला व्यापारी के भाई को आज हुआ कोराना,
- Desh Ki Dharti

- Jun 19, 2020
- 1 min read
कोराना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 56 पर,

ब्याबर में लगातार 5 वे दिन एक ओर कोरोना संक्रमित 33 वर्षीय युवक को हुआ कोराना पोजेटिव,
कुमावत कॉलोनी, गली नम्बर 5 का 33वर्षीय युवक को हुआ कोरोना, विदित रहे कि16 जून को आलू प्याज के ठेला व्यापारी को बारिश में भीगने की वजह व बुखार आने के कारण रिपॉर्ट में पोजेटिव पाया गया।कोराना संक्रमण की आशंका के चलते उस ठेला व्यापारी जो उसके साथ घर मे रहता था,जांच करने पर वह भी पोजेटिव पाया गया।उसको ब्याबर के ही कोविद सेंटर में भर्ती कर लिया गया है।
विदित रहे की अब तक कोराना का ब्याबर में आंकड़ा 56 पर पहुंच गया है।जिनमे से दो पोजेटिव मरीजो की मौत भी हो गई है।
शहर में लगातार पाँचवे दिन कोराना से जुड़े मामले आने के कारण प्रशासन की चिंता की लकीरें बढ़ गई है।पीएमओ आलोक श्री वास्तव, नगर पुलिस मुखिया हीरालाल सैनी, नगर कोतवाल रामेंद्र सिंह हाड़ा ने आमजन से अब ओर ज्यादा सजग व सतर्क रहने की अपील करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने की नसीहत दी व कहा कि प्रशासन की एडवायजरी का पूर्ण पालन करे व अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले।
प्रकाश जैन।




















































































Comments