top of page

ब्यावर: आज गुरुवार को दो और नए पोजीटिव मिले,आंकड़ा पहुंचा 103


ree

ब्यावर 9 जुलाई । विगत दिनों से नगर में कोराना संक्रमण पोजेटिव आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐकेएच अस्पताल के पीएमओ आलोक श्रीवास्तव के अनुसार आज 9 जुलाई गुरुवार को नगर में दो कोराना संक्रमित पोजेटिव पाए गए है। दोनो संक्रमितों का नाता ब्यावर शहर से है।

डॉ श्रीवास्तव ने बताया की आज आने वाले संक्रमितों में से एक 62 वर्षीय महिला मेवाड़ी गेट स्थित सब्जी मंडी के पास की निवासी व दूसरा मामला अशोक नगर क्षेत्र से है, जो 40 वर्षीय पुरुष है,उसकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है। नगर में लगातार आ रहे कोराना पोजेटिव के मामले प्रशासन के साथ - साथ ब्यावर नगरवासियों की नींद को उड़ा गया है, साथ ही सबकी चिंता की लकीरें को बढ़ा गया है। आम जन को अब जागरूकता के साथ-साथ खासा सतर्क व सजग रहने की दरकार है।

ब्यावर जिले में कोराना संक्रमितों के पोजेटिव केस का आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है।


*शुक्रवार से ब्यावर के बाजार 7 बजे तक ही खुलेंगे।*


*कोराना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर के व्यापारियों का स्वेच्छिक निर्णय*


ब्यावर,09 जुलाई। वैश्विक कोराना महामारी के नगर में जबरदस्त बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर के समस्त व्यापार मंडल एसोशिएशन की बुधवार को नगर की ह्रदय स्थली चांग गेट पर एक धर्मशाला में बैठक सम्पन्न हुई थी।इस बैठक में शहर में कोराना वायरस के तेजी से पांव पसारने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।एवम कोराना प्रोटोकाल के तहत सभी सावधानिया बरतने व सजगता एवं सतर्कता के साथ खासी जागरुकता पर बल दिया गया।एवम सर्वानुमति से नगर के बाजारो को शाम 7 बजे पहले बन्द करने का दूरगामी निर्णय लिया गया।

इसी निर्णय को अमलीजामा पहनाने हेतु व्यापार मंडल का एक विशेष शिष्टमण्डल नगर के ऊर्जावान कोतवाल श्री रामेन्द्र सिंह हाड़ा से गुरुवार को सिटी थाना में जाकर मिला व व्यापर मण्डल के इस दूरगामी स्वेच्छिक निर्णय से अवगत कराते हुए अपनी सहमति का एक लिखित पत्र श्री हाड़ा को सौपा।

ree

ब्यावर के व्यापारियों की कल हुई मीटिंग के निर्णय अनुसार आज समस्त व्यापार मंडल द्वारा एसोसियेशन का एक सहमती पत्र जिसमे सभी व्यापारी अपना व्यापार शुक्रवार 10 जुलाई से शाम को 7 बजे तक ही करेंगे। व्यापारी शाम 7 बजे से पहले अपने अपने घरों को प्रस्थान कर लेंगे ,जिससे बाजारों में हो रही अनावश्यक भीड़ को रोका जा सकेगा साथ ही कोरोंना महामारी से शहर को बचाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने इस दूरगामी निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए इसे शहर हित में उठाया गया उचित कदम बताया।

शिष्टमंडल में राम पंजाबी,मुरली तिलोकनी,सुनील सखलेचा, संजय घीया,संजय नाहर, सुनील गर्ग,महेंद्र सुशोदिया, तुलसी भाई रंग वाला,महावीर भंडारी, गिरिराज झवर, कन्हैयालाल कुमावत सहित अनेक व्यापारी गण उपस्थित थे।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page