भीलवाड़ा में दूल्हे सहित 6 नये केस आये, एक कोरोना पीडित की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 21, 2020
- 2 min read

भीलवाड़ा, 21 जून । भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में उपचाररत कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया है। यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 7 हो चुकी है। इसके अलावा रविवार को कोरोना के 6 नये संक्रमित रोगी पाये गये है। इनकी जांच कराने के बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनको जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। नये संक्रमित रोगियों में 5 तो भदादा मोहल्ले में हुई एक शादी समारोह में शिरकत कर आये थे। बताते है कि इस शादी समारोह में संख्या अधिक होने के कारण संक्रमित रोगियों की संख्या ओर भी सामने आ सकती है।
आरआरटी प्रभारी डा. घनश्याम चावला ने बताया कि गत दिनों जयपुर में ऑपरेशन करा कर आये कोटड़ी क्षेत्र के एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर यहां उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव आने से उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था जिसने मध्य रात्रि में दम तोड़ दिया। मृतक के शव का दाह संस्कार मेडिकल गाइड लाइन के मुताबिक भीलवाड़ा में टीम द्वारा किया जायेगा।
आज पॉजिटिव केस जो सामने आये है उसमें एक युवक आगरा का है। जो भवानीनगर में निवास करता बताया है। इसके अलावा भदादा मोहल्ला आमली की बारी क्षेत्र में शादी समारोह में शिरकत करने वाले पांच जने शामिल है। इन पांच जनों में दुल्हा भी शामिल है। इन सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों को एकांतवास भेजा जा रहा है। डा. चावला ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 228 हो गयी है। चिकित्सा विभाग की टीम भवानी नगर व भदादा मोहल्ला पहुंच चुकी है। नगर परिषद की ओर से वहां पर छिड़काव प्रांरभ करा दिया है। इसी प्रकार विभाग की टीम कोटड़ी भी पहुंची है वहां पर मृतक के संपर्क में आये लोगों को सूचिबद्व किया जा रहा है।























































































Comments