झालावाड़ में कोरोना के एटम बम का विस्फोट
- anwar hassan

- May 27, 2020
- 2 min read

झालावाड़ 27 मई। झालावाड़ जिले में मंगलवार रात्रि को 64 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये गये जिनमें अकेले झालरापाटन में 62 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं अकलेरा में भी कोरोना की दस्तक हो जाने से वहां पर भी 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये है। इसीप्रकार झालावाड़ एस.आर.जी. अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतायाकि बुधवार को लिये गये 266 सेम्पलों के पहले लॉट की जांच की गई। जिनमें से 69 व्यक्ति फिर पॉजिटिव पाये गये। अब पिछले दो दिनों में झालावाड़ जिले में 131 कोरोना पॉजिटिव हो गये है। झालरापाटन शहर में एक साथ 62 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद नगर पालिका झालरापाटन के पुराना पॉवर हाउस से बल्लभ पोरवाल के मकान से नारायण टाकीज से बरडी के चबूतरे तक तथा सेठों के चौराहे से छतरी की कुईया तक के क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने एवं संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक परिशान्ति बनाए रखने की दृष्टि से जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ सिद्धार्थ सिहाग द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गई है। निषेधाज्ञा की सख्ती से पालना की जाए। निषेधाज्ञा अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए पुराना पॉवर हाउस से बल्लभ पोरवाल के मकान से नारायण टाकीज से बरडी के चबूतरे तक तथा सेठों के चौराहे से छतरी की कुईया तक के क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का अपने आवास से बाहर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश दिनांक 27 मई 2020 की रात्रि 12 बजे से 16 जून, 2020 की रात्रि 12 बजे तक नगर पालिका झालरापाटन के उक्त सम्पूर्ण क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा।























































































Comments