बूंदी में पहुंचा कोरोना संक्रमण
- Rajesh Jain
- May 27, 2020
- 1 min read

बारां में आए 3 नए केस
कोटा.कोरोना का कहर अब पूरे राजस्थान में पहुंच गया है। सभी जिले इसकी चपेट में आ गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि बूंदी में भी एक पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही 3 नए कोरोना संक्रमित बारां में पाए गए हैं। राजस्थान के सभी जिले इसकी चपेट में आ गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में कोटा में 18 और झालरापाटन में 69 केस दर्ज किए गए हैं। जबकी बारां में 3 और बूंदी में एक मामला सामने आया है। लम्बे समय से कोरोना वायरस से बचा हुआ बूंदी भी इसकी चपेट में आ गया है।
झालावाड़ : 69 मिले नए कोरोना पॉजिटिव
झालरापाटन. झालावाड़ जिले की झालरापाटन तहसील में पिछले 19 घंटे में 69 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। 262 सैम्पलों की ली गई रिपोर्ट में बुधवार को 69 मरीज नए आए है। सभी मरीज झालरापाटन के इमली गेट निवासी बताए जा रहे हैं। समुदाय स्टेप में कोरोना विस्तार का अंदेशा हो गया है । झालावाड़ जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 204 पर पहुंच गया।























































































Comments