बूंदी: एसएसटी न्यायालय का कार्मिक कोरोना संक्रमित हुआ
- Rajesh Jain
- Jul 22, 2020
- 2 min read

बूंदी, 22 जुलाई। बूंदी में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 2 मामले पाए गए। एक कलक्टे्रट परिसर स्थित एसएसटी न्यायालय का कार्मिक तथा एक अन्य मोहनपुरा निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों के निवास क्षेत्रों में निर्धारित परिधि में जीरो मोबिलिटी लागू की गई है। मोहनपुरा में संक्रमित मिले व्यक्ति को मेडीकल कॉलेज कोटा तथा बूंदी में मिले संक्रमित को यहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बूंदी में संक्रमित के संपर्क में आए 33 व्यक्तियों की सैपलिंग करवाई गई तथा कंटनमेंट जोन एवं बफर क्षेत्र में कुल 51 व्यक्तियों को होम क्वारनटाईन किया गया है। कलक्टे्रट परिसर स्थित एसीएसटी न्यायालय परिसर को खाली करवाकर सेनेटाईज कराया गया। साथ ही जिला कलक्टर के निर्देश पर कलक्टे्रट परिसर में सामान्य आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं इंसीेडेंट कमाण्डर कमल कुमार मीणाा ने बताया कि संक्रमित के निवास क्षेत्र पर निर्धारित दायरे में जीरो मोबिलिटी लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव 49 वर्षीय निवासी डूगरपारा मसालदारों का मोहल्ला सवाईमाधोपुर हाल निवासी जलदाय विभाग के सामने वाली गली शंकर उद्योग के पीछे नैनवां रोड़ एसीएसटी कोर्ट में कार्यरत है। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों की इच्छानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में कैंप में कोरोना जांच करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि यूपीएचसी रजतगृह से दो टीमों का गठन कर पॉजिटिव रोगी के घर से 100 मीटर के दायरे में सर्वे करवाया गया है।
26 स्वस्थ हुए: जिले में कोविड-19 संक्रमण के 2 पॉजिटिव केस मिलने के बाद केसो की संख्या 40 हो गई है। इस बीच बुधवार की रिपोर्ट में 3 रोगी पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद यह संख्या 26 हो गई है। जिले में अब 14 एक्टिव केस है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इन्द्रगढ क्षेत्र के मोहनपुरा एवं बूंदी शहर से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बतार कि बुधवार को 186 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं। अब 355 सैंपल प्रक्रियाधीन है।
Comments