बूंदी: रात को कोरोना का विस्फोट, 20 नए मामले के साथ आज 34 पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 3 min read

बूंदी। बूंदी जिले में शनिवार को 34 नए मामले सामने आये है। इसके साथ ही जिले में कोरोना का आंकड़ा 83 तक पहुंच गया है। कोरोना के एक साथ इतने मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बूंदी में पहली बार एक साथ इतनी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
बूंदी में 9 मामले शनिवार सुबह की रिपोर्ट में सामने आए थे। जिसमें 5 ही एक परिवार के शामिल थे। जबकि दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 5 और रात 8ः30 बजे आई रिपोर्ट में 20 और नए मामले सामने आए है। इस प्रकार एक ही दिन 34 नए मामले सामने आए हैं। इतने मामले सामने आने के साथ ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। शहर के हर कोने से कोरोना के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन को व्यवस्था संभालनें में थेडी मशक्कत करनी पडी। चिकित्सा टीमें सर्वे व सेंपलिंग में जुट गई है। बूंदी अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्ला खान, उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोकुल चंद मीणा, तहसीलदार भारत एस राठौड, पुलिस उपाधिक्षक मनोज कुमार शर्मा सहित संबधित थानापुलिस मय जाप्ता मौजुद रहे।
सुबह शनिवार सुबह बूंदी में 9 नए मामले सामने आए थे जिनमें 25 वर्षीय पुरुष देवपुरा पेट्रोल पंप के पास, 55 वर्षीय पुरुष रानी जी की बावड़ी, 30 वर्षीय पुरुष महावीर नगर एक्सटेंशन कोटा, 31 वर्षीय डपोलियो के पास बिजोलिया बूंदी, 57 वर्षीय महिला महावीर कॉलोनी, 28 वर्षीय महिला महावीर कॉलोनी, 27 वर्षीय पुरुष महावीर कॉलोनी, 61 वर्षीय पुरूष महावीर कॉलोनी, 3 वर्षीय बालिका महावीर कॉलोनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी।
दोपहर बाद 5 और मामले सामने आए जिनमें 55 वर्षीय तिलक चोक निवासी बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष नैनवां रोड होटल चांदना के सामने, 23 वर्षीय पुरुष मीरां गेट, 39 वर्षीय पुरूष एक्सिस बैंक के सामने लंका गेट, 32 वर्षीय पुरूष सदर सदर बाजार बूंदी निवासी शामिल रहे।
उसके बाद रात 8ः30 बजे आयी रिपोर्ट में 20 नए मामले सामने आए हैं जिसके अनुसार 30 वर्षीय पुरुष महिला थाना बूंदी से परिवहन विभाग में सेवा दे रहा था। 41 वर्षीय महिला कुम्भा स्टेडियम स्टेडियम के सामने, 40 वर्षीय महिला ब्राह्मणों की हताई बूंदी, 28वर्षीय पुरुष गुरु नानक कॉलोनी बूंदी, 54 वर्षीय पुरूष गुढानाथावतान, 28, 28, 45 वर्षीय पुरूष विकासनगर बूंदी, 45 वर्षीय न्यू कॉलोनी, 28 वर्षीय पुरुष टीचर्स कॉलोनी, 25 वर्षीय पुरुष शिव कॉलोनी, 31 वर्षीय पुरुष रजत गृह कोलोनी, 28 वर्षीय पुरुष नैनवा, 26 वर्षीय पुरुष इंदिरा कॉलोनी मटुंदा रोडए 21, 21, 24 वर्षीय पुरुष लक्ष्मी विहार कॉलोनी, 24 वर्षीय पुरुष हनुमान धर्मशाला, 31 वर्षीय पुरुष मालवीय नगर, 23 वर्षीय हरिपुरा बून्दी शामिल है। इस प्रकार बूंदी जिले में एक ही दिन में कोरोना के 34 मामले सामने आए हैं।

17 परिवहन विभाग से जुडे कर्मचारी पाॅजिटीव
आज शनिवार को कोरोना के सामने आए नए मामलो में 17 परिवहन विभाग से जुडे कर्मचारी शामिल हैं। जिसमें एक पुलिस कर्मी भी संक्रमित हुआ हैं। वहीं कुम्भा स्टेडियम के सामने रहने वाली महिला रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटीव आई हैं। वह भी राजकिय कर्मचारी बताई गई हैं। जो कुछ दिन पुर्व ही उदयपुर अपने ससुराल से लौटी थी। वहीं बजाज फाईनेंस कम्पनी, आईसीआईसीआई बैंक लाखेरी के कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं।
यातायात विभाग को संपूर्ण बंद कर दिया गया है सैनिटाइजर करवाया गया है । विभाग के कर्मचारी किन-किन लोगों से संपर्क में है । उनकी भी सूची बनाकर संपर्क करके कोरोनटाइन करवाया गया है कई लोगों की जांच की गई ।
कोरोना का बूंदी जिले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है जहां एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बूंदी जिले में कुल 84 कोरोना के मामले हो चुके हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से शहर के लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। लेकिन अब भी काफी सतर्कता की आवश्यकता है।
Comments