top of page

शुक्रवार सुबह बूंदी से 5, हिंडोली से 1, बारां से 1 एवं छबड़ा से 1 कोरोना पॉज़िटिव मिला


बूंदी/बारां 31 जुलाई । बूंदी जिले में कोरोना (Covid-19) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह कोटा मेडिकल कॉलेज से आई कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट में 6 कोरोना पाॅजिटिव के नए मामले बूंदी जिले के बताए गए हैं। इनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है । इसके अलावा बारां जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है । इनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है । कोरोना से अब तक 6 की मौत हो चुकी है ।


#बूंदी जिला

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह आई कोरोना पाॅजिटिव 40 वर्षीय पुरुष हिंडोली निवासी बताया गया है। जबकि शहर के 45 वर्षीय पुरुष कहार गली सदर बाजार बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष सरस्वती विहार देवपुरा कॉलोनी बूंदी, 49 वर्षीय पुरुष रजत गृह कॉलोनी नैनवा रोड बूंदी, 35 वर्षीय पुरुष गुरु नानक कॉलोनी बूंदी, 39 वर्षीय पुरुष बाहरली बूंदी से सामने आया है।


जिला प्रशासन द्वारा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लॉकडाउन घोषणा के दूसरे दिन बूंदी जिले में छह कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में फिर चिंता बढ़ गई है ।


जिले में कोरोना के 6 नए मामले शुक्रवार सुबह सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आए लोगों का सर्वे करने का काम शुरू कर दिया है। नगर परिषद के सहयोग से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। सैंपल और सर्वे का काम जारी है। मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्य में जुट़ गए है।


प्रशासन ने सुबह 10 बजे से 4 बजे तक खुलने वाले लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती तो, बूंदी शहर में फिर बढ़ेंगे कोरोनावायरस के मामले, फिर रोक पाना शायद कठिन होगा ।


Bundi positives-


40 M from hindoli


45 M from kahar gali


55 M from Saraswati vihar


49 M from Rajat garh colony nainwa


35 M from gurunanak colony


39 m from baharli


#बारां जिला

शुक्रवार सुबह बारां शहर से एक चिकित्सा कर्मी एवं छाबड़ा कस्बे से एक चिकित्सक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।



Barah positives-


45 M from Chhabra


55 M from district hospital

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page