top of page

कोरोना का बढ़ता ग्राफ

नई दिल्ली 16 मई। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार 343 हो गई है। महामारी के संकट के मद्देनजर पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले मिजोरम भी ऐसा कर चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ छूट देकर 31 मई तक लागू रखने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है, लेकिन कर्फ्यू 18 मई से खत्म कर दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे।

शनिवार को महाराष्ट्र में 1606, गुजरात में 1057, तमिलनाडु में 477, दिल्ली में 438, राजस्थान में 213, मध्यप्रदेश में 195, प, बंगाल में 115, बिहार में 112, जम्मू-कश्मीर में 108 समेत 4400 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। जम्मू-कश्मीर में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें अनंतनाग की 12 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 85 हजार 940 संक्रमित हैं। 53 हजार 35 का इलाज चल रहा है। 30 हजार 153 ठीक हो गए हैं और 2752 की मौत हो चुकी है।

गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा 1057 मरीज बढ़े

गुजरात में 700 सुपर स्प्रेडर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट मिलने के बाद अहमदाबाद जिला प्रशासन ने पिछले एक हफ्ते में दूध, सब्जी और फल विक्रेताओं, किराना दुकानदार और पेट्रोल पंप कर्मियों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। सुपर स्प्रेडर उन्हें कहा जाता है, जो रिस्क जोन में काम करते हैं और उनसे कई लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा होता है।

कलेक्टर मजदूरों की लिस्ट दें, जिलों तक ट्रेन भेज देंगे: रेल मंत्री

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम किसी भी जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजने के लिए तैयार हैं। कलेक्टर अपने जिलों में फंसे मजदूरों की लिस्ट रेलवे के नोडल अधिकारियों तक पहुंचाएं। रेलवे 15 मई तक 1074 स्पेशल ट्रेनों से 14 लाख लोगों को उनके राज्यों में भेज चुका है। दूसरी ओर, गृह मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की सुविधा और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए नेशनल माइग्रेंट इंफो सिस्टम (एनएमआईएस) डैशबोर्ड तैयार किया है। केंद्र ने राज्य सरकारों से इस पर मजदूरों की जानकारी अपलोड करने के लिए कहा है।

कोरोना मरीजों की मदद के लिए स्पाइन रोबोट

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जयपुर में दुनिया का पहला स्पाइन टेक्नोलॉजी आधारित रोबोट तैयार किया गया है। स्पाइन टेक्नोलॉली की वजह से यह अपना बैलेंस खुद बनाए रखता है। यह रोबोट थर्मल स्क्रीनिंग कर सकता है और बिना मास्क वाले मरीजों की पहचान भी कर सकता है। इसमें इस्तेमाल किए गए 95% उपकरण भारत में ही बने हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page