top of page

कोरोना महामारी हेतु विशेष जनसम्पर्क अभियान का सीएफसीएल में शुभारम्भ


कोटा 23 जून । राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी हेतु विशेष जनसम्पर्क अभियान राजस्थान के कारखानों में चलाया जा रहा है । इसी जनसम्पर्क पखवाड़े की शुरुआत चम्बल फर्टिलाइज़र्स एंड केमिकल्स लिमिटेड में मंगलवार को उप मुख्य निरीक्षक, कारखाना एवं बॉयलर्स, कोटा, अब्दुल सलीम की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान सलीम ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बचाव एवं उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों से कर्मचारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया की करना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरुरत है । कंपनी द्वारा किये गए कोरोना जागरूकता अभियान एवं लॉकडाउन के दौरान लिए गए सभी प्रभावी उपायों की सरहाना की एवं सभी सुरक्षा उपायों को जारी रखने का आग्रह कंपनी के अधिकारीयों से किय।


कंपनी के उपाध्यक्ष, उपेंद्र सिंह ने बताया की कोरोना ने विश्व अर्थव्यवस्था को बहुत गंभीर रूप से प्रभावित किया है, इसीलिए सरकार को सही समय पर लॉकडाउन ख़त्म करने का निर्णय लेना पड़ा, परन्तु अब यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम इस मिली हुई छूट का सम्मान करें एवं सभी प्रभावी एवं सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गयी गाइडलाइन्स का पालन करे।


अंत में कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष, नरेंद्र गोयल ने मुख्य अतिथि, अब्दुल सलीम एवं सभी कर्मचारियों को आयोजन के लिए धन्यवाद् दिया एवं सोशल डिस्टन्सिंग एवं मास्क के उपयोग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आग्रह किया । इस मौके पर विशाल माथुर, महाप्रबंधक मानव संसाधन, उप महाप्रबंधक, संजय अग्रवाल, डॉक्टर जीतेन्द्र राचलवार, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । आयोजन के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग, मास्क, आदि सभी गाइडलाइन्स की पूर्ण रूप से पलना की गयी ।

Comentarios


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page