देश में 4014 मौतें / कोरोना से 24 घंटे में 146 संक्रमितों ने दम तोड़ा
- Rajesh Jain
- May 24, 2020
- 1 min read

महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 1635 पहुंचा, गुजरात में 858 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
रविवार को मध्यप्रदेश में 9, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 4 और प. बंगाल में 3 मरीजों ने दम तोड़ा
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 4014 हो गई है। रविवार को महाराष्ट्र में 58, दिल्ली में 30 और गुजरात में 29 लोगों की मौत हुई। वहीं, मध्यप्रदेश में 9, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 4 और प. बंगाल में 3 मरीजों ने दम तोड़ा। राजस्थान में एक और उत्तराखंड में दो लोगों की जान गई। शनिवार को 135 संक्रमितों ने दम तोड़ा था।
सबसे ज्यादा 1635 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। अकेले मुंबई में 988 कोरोना मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु देश का 8वां राज्य हो गया है जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 112 हो गया है।























































































Comments