ब्यावर:मृतक बुजुर्ग महिला की कोराना रिपोर्ट पोजेटिव
- Desh Ki Dharti

- Jun 23, 2020
- 1 min read

अजमेर या ब्याबर में अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन का मंथन
ब्याबर,23 जून
ब्याबर शहर की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर....
मृतक बुजुर्ग महिला की कोराना रिपोर्ट आई पोजेटिव,
उक्त 63 वर्षोय महिला का रविवार को हुआ था निधन,निधन से पहले महिला को नगर के प्रमुख अस्पताल एकेएच में दिखाया गया,जहाँ बुजुर्ग महिला का निधन हो गया।उस वक्त लिये गए सेम्पल की आज रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।
विदित रहे की उक्त महिला का श्वास की बीमारी के कारण निधन हुआ था। पांच दिनों से लगातार बुखार आने के कारण नगर के निजी क्लिनिक जय क्लिनिक में उसका उपचार हुआ था।
निधन के बाद मोर्चरी में ही उसका सेम्पल लिया गया।जो जांच के बाद पोजेटिव पाया गया।वंही एतिहात के तौर पर परिवार के अन्य सदस्यों का भी सेम्पल लिया गया।
मृतक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा।प्रशासन द्वारा अजमेर या ब्याबर में अंतिम संस्कार को कराने को लेकर मंथन चल रहा है।सूत्रों के अनुसार मृतक महिला का ब्याबर में ही अंतिम संस्कार की संभावना जताई जा रही है।
प्रकाश जैन,
ब्याबर।























































































Comments