top of page

दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1295 नए पॉजिटिव केस


ree

नई दिल्ली, 31 May, 2020

दिल्ली में एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो 416 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 19844 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में सामने आने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है.

दिल्ली में एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो 416 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है या ये मरीज माइग्रेट कर गए हैं.

दिल्ली में अब तक ठीक, डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए लोगों की लोगों की संख्या 8478 तक पहुंच गई है. हालांकि मौतों की संख्या में गिरावट अभी नहीं देखी जा रही. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत की खबर है. कुल आंकड़ा देखें तो अब तक कोरोना से दिल्ली में 473 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की जहां तक बात है तो यह तादाद 10893 है. दिनों दिन दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा देखें तो 28 मई को 1024, 29 मई को 1106 और 30 मई को 1163 मामले सामने आए थे. 31 मई को यह संख्या बढ़कर 1295 तक पहुंच गई है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page