देवली में तीन कोरोना पॉजिटिव, देवली बाजार बंद
- Desh Ki Dharti

- Jul 5, 2020
- 1 min read

देवली:- शहर में स्वास्थ्य विभाग की रविवार को आई रिपोर्ट में शहर के तीन जने संक्रमित पाए, संक्रमण की सूचना मिलते ही व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी व देवली पुलिस ने मुख्य बाजर में दुकानें बंद करवाई देवली शहर संक्रमण को लेकर हड़कम्प मच गया। इसमे अस्पताल स्टॉफ महिला व पुत्र एक व्यापारी पॉजिटिव मिले है,उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच करवाने की अपील की है राजकीय अस्पताल को नगर पालिका की दमकल के जरिए सेनेटाइज, सोडियम, हाइड्रोक्लोराइट का छिड़काव करवाया पुलिस ने मुख्य बाजार में बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिये, तहसीलदार रमेश जोशी मुख्य बाजार बंद कराने पहुंचे तहसीलदार रमेश जोशी ने बताया कि फिलहाल कोरोना पाएं लोगो की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने की पुष्टि के बाद रविवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वर्षिय व्यक्ति को एम्बुलेंस के जरिए टोंक रैफर किया, व साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया.
रोहित साहू























































































Comments