राजस्थान ने देश को दिखाया कोराना का उत्कृष्ट प्रबन्धन- Dhariwal
- anwar hassan

- Jun 23, 2020
- 2 min read

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश में दो मार्च को कोरोना का पहला मामला मिलने के बाद से ही प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोरोना का प्रबन्धन किया है वह पूरे देश में एक मिसाल बना है। प्रदेश में करीब 15 हजार और जयपुर जिले में 28 सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बावजूद बहुस्तरीय बेहतर प्रबन्धन के माध्यम से प्रदेश में आज स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हम कम्प्यूनिटी स्प्रेड को रोकने में कामयाब हुए। आज राजस्थान की रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है और कोरोना के मामले दोगुने होने का समय भी सर्वाधिक है। नगरीय विकास मंत्री एवं जयपुर जिले के प्रभारी शांति धारीवाल ने सोमवार को पत्रकारों के वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जांचों के माध्यम से योजना बद्ध रूप से संक्रमण रोकने के साथ ही चाहे श्रमिकों के पलायन का मामला हो, हर भूखे व्यक्ति को भोजन प्रदान करने का संकल्प हो, सप्लाई चेन को मेन्टेन करने की बात हो, श्रमिकों की आजीविका के लिए प्रबन्ध करने का विषय हो और इन सभी विषयों में धर्मगुरू, विभिन्न राजनीतिक दल, कर्मचारी, व्यापारी वर्ग और सबसे बढकर जन सामान्य को साथ लेकर चलने की बात हो, हर स्तर पर एक-एक कदम, एक-एक निर्णय सोच समझ कर लिया गया है, जिससे हम कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाब हुए। धारीवाल ने पत्रकारों के कोरोना प्रबन्धन, इसके इलाज, सैम्पलिंग, श्रमिक कल्याण, रोजगार समेत कई विषयो पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। प्रेसवार्ता में जयपुर जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल, जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम, और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। धारीवाल ने बताया कि वर्तमान में जयपुर जिले में कुल 2869 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें से 2298 लोग नेगेटिव हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण जिले में कुल 145 लोगों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में शेष रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 है। 21 जून तक जयपुर जिले में कुल मिलाकर एक लाख एक सौ इक्यासी सैम्पल लिए गए हैं। अब तक जिले में कुल 28829 लोगों को घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटीन) किया गया है। इनमें से 20608 का एकांतवास समाप्त हो चुका है और 8221 लोग अभी भी घरेलू एकांतवास में हैं। टिड्डी दलों के 24 हमले, समुचित प्रबन्धन- धारीवाल ने बताया कि जिले में करीब 25 वर्ष बाद टिड्डी दल ने आक्रमण किया है। लेकिन जयपुर में इसका बेहतर प्रबन्धन किया जा रहा है। जयपुर जिले में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक-तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही विषय विषेषज्ञों की मास्टर्स प्रशिक्षक कमेटी भी गठित की गई है। सम्पूर्ण जिले को ''लोकस्ट इनवेजन एन्डेन्जर्ड एरियाÓÓ घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है एवं रात्रि में पडाव डाले टिड्डी दलों पर नियमित रूप से नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है।























































































Comments