निशुल्क होम्योपैथिक औषधि वितरण शिविर का सफल आयोजन
- Rajesh Jain
- Jun 2, 2020
- 1 min read
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकमणि गुप्ता
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकमणि गुप्ता का सफल आयोजन
कोटा 2 जून । निर्जला एकादशी के अवसर पर इस बार कोरोना वायरस संक्रमण कोविड 19 के चलते जीवण आशीष समिति द्वारा शीतल पेय सेवा के स्थान पर आज मंगलवार 2 जून को कोरोना वायरस संक्रमण कोविड 19 से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" का निशुल्क वितरण शिविर, गुप्ता होम्यो क्लिनिक अग्रसेन बाजार कोटा के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लोकमणि गुप्ता के निर्देशन में किया गया ।
शिविर संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि हाईजेनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से आने वाले सभी व्यक्तियों के होम्योपैथिक स्वनिर्मित सेनेटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी आगुंतकों से मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करवायी गयी।
शिविर में पुराने एवं नये कोटा के 327 परिवारों (निवासियों एवं व्यापारियों ) के पारिवारिक सदस्यों हेतु आवश्यक्ता अनुसार, एक परिवार में औसत 6 सदस्यों को मानते हुए 1962 व्यक्तियों के लिए आज आयोजित शिविर में निशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरित की गई।
शिविर को सफल बनाने में डॉ संजय मलिक,नर्सिंग सहायक अब्दुल गफ्फार कचारा, राजेंद्र जैन मण्डाना वाले एवं कमल गोयल का सराहनीय सहयोग रहा।
Comentários