कोरोना अपडेट: हाड़ौती से राहत की खबर
- Rajesh Jain
- Jun 19, 2020
- 2 min read

कोटा 19 जून । कोटा के लिए एक बार फिर शुक्रवार की सुबह अच्छी खबर आई। शुक्रवार प्रात: कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया । इसके साथ-साथ राहत की खबर यह भी रही कि गुरुवार को कोटा विज्ञान नगर निवासी एवं निजी अस्पताल के चिकित्सक पॉजिटिव आए थे । उस निजी अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टॉफ सदस्यों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।
कोटा में अभी तक कुल 42236 जांचें की गई जिसमें 552 संक्रमित मिले, उनमें से 502 लोग स्वस्थ हो गए एवं 19 लोगों की मौत हो गई । कोटा में अब एक्टिव केस 31 ही बचे हैं । कोटा की रिकवरी दर 91% है ।
झालावाड़ में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं । यहां पर कुल 17030 सैंपल लिए गए जिसमें 353 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं । इनमें 8 प्रवासी मजदूर शामिल हैं । कुल संक्रमितो में से 337 लोग स्वस्थ हो चुके है । 335 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । अभी 16 एक्टिव केस है । झालावाड़ के लिए सबसे सुखद खबर अब तक यह रही कि यहां पर किसी भी कोरोना पॉजिटिव की मौत नहीं हुई है । देश में सर्वाधिक 96 प्रतिशत रिकवरी दर झालावाड़ की है ।
बारां संक्रमण मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है । यहां पर अब तक 4748 सैंपल लिए गए जिनमें 62 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं । इनमें से 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है एवं चार की मौत हो चुकी है एक व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती है जिसे शीघ्र ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा । माना जा रहा है कि नया के सामने नहीं आने के बाद बारां जिले को संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया जाएगा । बारां की रिकवरी दर 94% है ।
बूंदी जिले में 3145 सैंपल लिए गए जिसमें 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले । इनमें 5 प्रवासी मजदूर शामिल है । 10 में से 3 मरीज स्वस्थ हो गए हैं एक मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है । 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है । यहां पर किसी भी कोरोना पॉजिटिव की मौत नहीं हुई है । ई की रिकवरी दर मात्र 30% है ।























































































Comments