हिमाचल: प्रशासन की लापरवाही,श्रमिकों को सीधे घर भेजा, 15 पॉजिटिव मिले
- Rajesh Jain
- May 28, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली,28 May, 2020 . हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव का खतरा अब लोगों पर मंडरा रहा है. प्रशासन ने मुंबई से लौटे लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से पहले ही घर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुंबई से लौटे 15 लोगों को बिना दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आए ही, घर भेज दिया गया. बुधवार देर रात 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. हमीरपुर के जिला मजिस्ट्रेट हरिकेश मीणा ने माना कि पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही लोगों को घर भेज दिया गया था. लोगों को प्रशासन ने रात में ही घर से उठाकर क्वारनटीन सेंटर भेजा है. डीएम ने कहा कि किस तरह से चूक हुई, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन किया जाएगा.
महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. ऐसे में वहां से लौट रहे लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा सबसे ज्यादा है. लौटने वालों में ज्यादातर लोग मुंबई या आसपास के ही इलाकों में रहते हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 34,018 पार कर गए हैं. अब तक मुंबई में 1097 लोगों की जान कोरोना के चलते जा चुकी है. महाराष्ट्र से आए लोगों पर सरकार को खास नजर रखने की जरूरत है.
Comments