ब्याबर में गुरूवार को मिले 3 और कोराना पोजेटिव के मामले
- anwar hassan

- Jul 16, 2020
- 1 min read

ब्याबर,16 जुलाई। देश मे वैश्विक महामारी कोराना वायरस के संक्रमण का तेजी से पांव पसारने का तांता सतत बना हुआ है,इस मामले में अब राजस्थान का सबसे बड़ा उपखण्ड ब्याबर भी तेजी से आगे बढ रहा है,जो बेहद चिंताजनक है।
गत एक पखवाड़े से नगर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों में तेजी आई है जो आमजन के साथ साथ प्रशासन की चिंता की लकीरें को बढ़ाया जा रहा है।
नगर के प्रमुख अस्पताल एकेएच पीएओ आलोक श्री वास्तव ने मोबाइल पर यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को तीन कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामले पाए गए है।
आज पाए गए मामलों में एक पुरूष व दो महिलाएं है।पहला मामला रेगरान मोहल्ला बड़ा वास निवासी 40 वर्षीय पुरूष है तो
दूसरा मामला लोहरान चौपड़, जामा मस्जिद गली निवासी 29 वर्षीय महिला है ,वंही तीसरा मामला कौशल नगर बंदी गली निवासी 38 वर्षीय महिला का है।
उक्त तीनों रोगियों को नगर के स्थानीय कोविड सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।ये जानकारी अस्पताल के ही वरिष्ठ चिकित्सक प्रदीप जैन ने दी है।
अब आम नागरिक को ज्यादा सतर्क व सजग रहने की सख्त जरुरत है।























































































Comments