राजस्थान में कोरोना से चार और मौतें, 381 नए संक्रमितों का इजाफा
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 2 min read

जयपुर, । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से चार और मौतें हुई। भरतपुर में 2 तथा जयपुर व अन्य प्रदेशों के 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक 337 लोग कोरोना से प्राण गंवा चुके हैं। राज्य में शनिवार रात तक 381 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 537 हो गया है। इनमें से 11 हजार 274 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 हजार 39 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। शनिवार रात तक भरतपुर में सर्वाधिक 71 संक्रमितों की वृद्धि हुई। इसके अलावा जोधपुर में 56, जयपुर में 44, धौलपुर में 40, चूरू व सिरोही में 18-18, करौली में 14, डूंगरपुर, जालोर व झालावाड़ में 12-12, बीकानेर व राजसमंद में 11-11, बाड़मेर में 8, उदयपुर में 7, सवाई माधोपुर में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा व सीकर में 4-4, कोटा, नागौर व अन्य प्रदेशों के 3-3 तथा अलवर, चित्तौडगढ़़, झुंझुनूं व टोंक में 1-1 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2797, जोधपुर में 2377, भरतपुर में 1316, पाली में 915, उदयपुर में 641, कोटा में 555, नागौर में 594, अजमेर में 445, सीकर में 428, डूंगरपुर में 408, झालावाड़ में 365, सिरोही में 344, अलवर में 340, धौलपुर में 290, झुंझुनूं में 286, चूरू में 244, जालोर में 223, भीलवाड़ा में 222, चित्तौडगढ़़ में 204, टोंक में 196, बीकानेर में 189, राजसमंद व बाड़मेर में 183-183, दौसा में 104, बांसवाड़ा में 92 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 97, बारां में 62, करौली में 60, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 4180 लोग संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में शनिवार को मिले 44 नए संक्रमित जवाहरनगर, बाईस गोदाम, हथरोई, प्रतापनगर, मानसरोवर, झोटवाड़ा, चांदपोल, चाकसू, मोती डूंगरी, ब्रह्मपुरी, चिमनपुरा, सेईवाद, शाहपुरा, कोटपुतली, पावटा विजयद्वार, झालाना डूंगरी, सोढ़ाला, गांधीनगर, हसनपुरा, विवेक विहार, मिनर्वा टॉकीज, मालवीयनगर, गोपालपुरा, रिद्धि-सिद्धि चौराहा, फर्न होटल इलाकों के हैं।























































































Comments