top of page

कोरोना देश में LIVE/अब तक 2.80 लाख मामले


ree
  • देश में कोरोना से अब तक 7756 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3289 की जान गई

  • अब तक कुल 1,35,205 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है

  • बुधवार को तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1925 नए मरीज मिले, जबकि 19 की मौत हुई

नई दिल्ली.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह भीड़ न बढ़ाएं वरना लॉकडाउन में दी गई ढील वापस ले ली जाएगी। इधर, उत्तरप्रदेश में बुधवार को 20 कोरोना मरीजों की मौत हुई। यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक 321 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। वहीं, बुधवार को तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1925 नए मरीज मिले, जबकि 19 की मौत हुई। अब तक यहां 326 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमितों की संख्या 36,841 हो गई। 


इधर, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 80 हजार 953 हो गई है। बुधवार को गुजरात में 510, राजस्थान में 123, पश्चिम बंगाल में 343 और बिहार में 128 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

इस बीच,अच्छी खबर यह मिल रही है कि देश में एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीते 24 घंटे में 5991 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 1,37,840 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है। वहीं, रिकवरी रेट भी 48.88% हो गया। 

ree

तमिलनाडु में कोरोना से विधायक का निधन

उधर, चेन्नई में संक्रमण की वजह से द्रमुक के विधायक जे.अन्बाझगन का निधन हो गया। उनकी उम्र 62 साल थी। उन्हें एक हफ्ते पहले संक्रमण हुआ था। उन्होंने बुधवार सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली। कोरोनावायरस से किसी विधायक की मौत का देश में यह पहला मामला है। अन्बाझगन चेपॉक विधानसभा सीट से विधायक थे। उन्हें शुगर की बीमारी भी थी।


कोरोना अपडेट्स 

  • दिल्ली में अस्पतालों को एलईडी बोर्ड पर खाली बेड की सूचना देनी होगी। उपराज्यपाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।

  • सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि 25 मई से अब तक एयरपोर्ट और अलग-अलग एयरलाइंस से 8 लाख यात्रियों ने सफर किया है।

  • आईटीबीपी में बीते 24 घंटे में कोरोना का सिर्फ एक नया केस सामने आया है। अब तक आईटीबीपी के 194 जवान स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 एक्टिव मरीज हैं

  • बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने बताया कि संक्रमण से एम्स में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। यह बीएसएफ में तीसरी मौत है। वह दिल्ली पुलिस के साथ तैनात था। उसे 5 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

  • पुणे के हेल्थ अफसर ने बुधवार को बताया कि अब तक शहर में 10 हजार 12 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 442 मौतें हो चुकी हैं। 

  • महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 48 घंटे में उनके डिपार्टमेंट में कोई भी कोरोना केस सामने नहीं आया है। अब तक 2,562 अफसर और जवान संक्रमित हो चुके हैं।

  • उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9985 केस सामने आए और 279 लोगों की मौत हुई। वहीं, अब तक 2 लाख 76 हजार 583 मामले सामने आ चुके हैं।

  • 5 राज्यों का हाल मध्यप्रदेश: भोपाल में बुधवार को 78 नए संक्रमित मिले। इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2005 हो गई। उज्जैन में दो और रतलाम में 24 नए मामले सामने आए। उधर, इंदौर में 3830 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट 64% तक पहुंच गया है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुशी जताई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की है।

  • उत्तरप्रदेश:राज्य के जौनपुर में बुधवार को 24 नए करोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। कानपुर में लगातार बढ़ करे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए धार्मिक स्थलों को 30 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

  • महाराष्ट्र: ठाणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक पार्षद की संक्रमण से मौत हो गई। पार्षद की उम्र 55 साल थी। इससे पहले मीरा भायंदर नगर निगम के एक पार्षद की मौत हुई थी। राज्य में मंगलवार को 2258 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 120 की मौत हुई।

  • राजस्थान: राजस्थान में बुधवार सुबह 123 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 40 जयपुर में, 34 भरतपुर में, पाली और सीकर में 11-11, झुंझुनू में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2, बाड़मेर, भीलावाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। राजस्थान सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया। केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिनके पास होंगे।

  • बिहार: राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 128 नए केस मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 5583 हो गई है। मंगलवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हुई। इनमें एक औरंगाबाद का एक दरोगा भी शामिल है।



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page