top of page

राजस्थान: 253 संक्रमित बढ़े, देश में अब तक 6,845 मौतें


ree

जयपुर.राजस्थान में शनिवार को 253 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 63, जोधपुर में 56, जयपुर में 36, सवाई माधोपुर में 15, पाली में 14, सीकर में 13, चूरू में 10, उदयपुर और करौली में 9-9, सिरोही और नागौर में 4-4, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और कोटा में 3-3, दौसा में 2, राजसमंद, झुंझुनू, डूंगरपुर, बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर, धौलपुर, बारां और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या 10337 पहुंच गई। वहीं, 13 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 4, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, जोधपुर, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हुई। साथ ही राज्य के बाहर से आए 2 लोगों की भी मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 231 पहुंच गया।

कोटा में अस्पताल की खिड़की से कूदा कोरोना संदिग्ध

नए अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती एक मरीज शुक्रवार को बाथरूम की खिड़की से कूद गया। जैसे ही वहां मौजूद कंपाउंडर को यह बात पता चली तो उसने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मरीज को दोबारा वार्ड में भर्ती किया गया। उसे मामूली चोट आई है। मरीज ने कहा कि बच्चे घर में अकेले हैं। उनके खाने-पीने की भी दिक्कत हाे रही है। इसलिए भागने की कोशिश की।


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 733

नई दिल्ली.देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 733 हो गई है। ये आंकड़े Covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शनिवार को कोरोना के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार 657 हो गई है। एक लाख 14 हजार 73 ठीक हो गए।


ree

देश में अब तक 6,845 मौतें

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,845 हो गई है। शनिवार को 196 संक्रमितों ने जान गंवा दी। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 120 मौतें हुईं। यहां मरने वालों का आंकड़ा अब 3 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 2,969 लोगों की मौत हुई है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page