कोरोना अपडेट, भारत स्पेन को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंचा
- Desh Ki Dharti

- Jun 7, 2020
- 1 min read

भारत शनिवार को स्पेन को पछाड़कर कोरोना सर्वाधिक देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गया। John Hopkins University के डेटा के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 243,733 हो गए हैं, जबकि स्पेन में इस संक्रामक बीमारी के कुल केस 240,978 ही हैं।
हैरत की बात है कि भारत में कोरोना पर स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शुक्रवार रात भारत इटली को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए कोरोना सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में छठे स्थान पर आ पहुंचा था।
शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर भारत में कोरोना के कुल 9,887 ताजा मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 2,36,657 हो गए थे। देश में पिछले तीन से लगातार कोरोना के ताजा केस नौ हजार के आसपास आ रहे हैं।
वैसे, देश में रोजाना एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट भी हो रहे हैं। ऐसे में अधिक संख्या में केस आना भी स्वाभाविक है। पर भारत में 70 से 80 फीसदी मामले बगैर लक्षण या फिर हल्के-फुल्के लक्षण वाले आ रहे हैं, जो कि देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में फैले नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 69 लाख 13 हजार 363 केस आ चुके हैं, जबकि तीन लाख 99 हजार 897 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है।
हालांकि, इससे अब तक 30 लाख 84 हजार 269 लोग सही भी हो चुके हैं। मौजूदा समय में कोरोना के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं, जिसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील है और तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश रूस है।























































































Comments