कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में करीब 11 हजार नए मामले, 396 की मौत
- Rajesh Jain
- Jun 12, 2020
- 1 min read

देश में कोरोना से अब तक 8498 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3590 लोगों की जान गई
भारत मरीजों के मामले में स्पेन और ब्रिटेन से आगे निकल गया, अब हम दुनिया में चौथे नंबर पर
नई दिल्ली, 12 जून ।
पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में कंफर्म केस और मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. शुक्रवार को करीब 11 हजार नए मामले सामने आए और करीब 400 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है, जिसमें 8498 लोग जान गंवा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में कंफर्म केस और मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना से अब तक 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो चुके हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 41 हजार 842 है.
























































































Comments