top of page

कोरोना का देश में बढ़ता तेजी से आंकड़ा


ree

पिछले 24 घंटे में 12031 मरीज बढ़े, अब तक 3.21 लाख केस; दिल्ली में 10 से 49 बेड के सभी नर्सिंग होम कोविड अस्पताल घोषित

  • देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 9199 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3830 लोगों की जान गई

  • शनिवार को सबसे ज्यादा 3424 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले, इसके बाद 2134 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 626 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए मरीज सामने आए। उधर, दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 से 49 बेड की कैपेसिटी वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग अस्पताल घोषित कर दिया। सरकार के मुताबिक, ऐसे सभी नर्सिंग होम को 3 दिन के अंदर कोविड मरीजों को एडमिट करने के लिए खुद को तैयार करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ आज सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। दिल्ली में शनिवार को 2134 संक्रमित बढ़े। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार 958 हो गई है।


ree

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page