top of page

कोरोना, देश में फिर आए पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मामले

  • अब तक 12 हजार 573 लोगों की मौत

  • 2 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक


देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13 हजार 586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है.


कोरोना से अब तक 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख 4 हजार 711 हो गया है. अभी देश में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं.



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page