भयावह रूप से बढ़ रहा कोरोना 1 दिन में 20000 मरीज आए
- Desh Ki Dharti

- Jun 28, 2020
- 1 min read

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 20000 नए मामले आए हैं. यह एक दिन में कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड आंकड़ा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.28 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 3,09,713 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संकट के बीच टेस्टिंग में लगातार तेजी लाई जा रही है. 27 जून को सबसे ज्यादा 2,31,095 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. 27 जून तक कुल 82,27,802 नमूनों की जांच की जा चुकी है.























































































Comments