देश में रविवार को कोरोना के करीब 20 हजार मामले
- Rajesh Jain
- Jun 29, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली 28 जून । भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 19,906 मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन में करीब 20 हजार मामले सामने आने के साथ रविवार को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या पांच लाख 28 हजार 859 हो गई। इसके अलावा देशभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 16,095 हो गया है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में एक लाख से ज्यादा हो गई है। केंद्र ने इसे लेकर कहा कि ऐसा केंद्र सरकार और राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों का परिणाम है, जिसके चलते उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय दो लाख तीन हजार 51 सक्रिय मामले हैं और तीन लाख नौ हजार 712 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कोरोना से संक्रमित 58.56 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं ।
बता दें कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद एक जून से अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 की वृद्धि हुई है।























































































Comments