भारतीय सेना के ब्रिगेडियर की कोविड-19 से मौत
- Rajesh Jain
- Jul 2, 2020
- 1 min read

कोलकाता, 02 जुलाई । भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय कोलकाता में पोस्टेड एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। उनका नाम ब्रिगेडियर विकास सान्याल है। गुरुवार सुबह उनकी मौत हुई है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें बैरकपुर अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां जब उनकी हालत बिगड़ने लगी थी तो बेहतर इलाज के लिए अलीपुर स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां लगातार उनका इलाज चल रहा था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। गुरुवार को उनकी सांसे बंद हो गई। आर्मी सूत्रों ने बताया कि उनके शरीर में निमोनिया का संक्रमण पहले से था। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के पूर्वी कमान में कोरोना की वजह से यह पहली मौत है।























































































Comments