top of page

देश में कोरोना से 10 लाख जनसंख्या पर 15 मौतें: स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली, 9 जुलाई । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति मिलियन जनसंख्या के हिसाब से आज 538 केस है. जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए कई देशों में तो केस भारत से 16-17 गुना ज्यादा हैं. मृत्यु दर भी भारत में कम है.

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंत्रालय ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमने कोरोना पर संतोषजनक काम किया है. जनसंख्या के हिसाब से देखें तो कोरोना को लेकर हम दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे नीचे हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति 10 लाख जनसंख्या के हिसाब से आज 538 केस है. जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए कई देशों में तो केस भारत से 16-17 गुना ज्यादा हैं. मृत्यु दर भी भारत में कम है.


मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 15 मौतें हैं. वहीं, कुछ ऐसे देश हैं जहां ये हमसे 40 गुना ज्यादा है. भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. आज देश में कोरोना के 269000 एक्टिव केस हैं, जबकि 476378 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से 15 से 29 साल के उम्र के लोगों की मौत की बात करें तो ये सिर्फ 3 फीसदी है. जबकि 30 से 44 साल की उम्र में मौतें 11 फीसदी हुई हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आयु वर्ग 60 से 74 वर्ष वाले ज्यादा मारे गए हैं. 45 से 75 साल वाले ज्यादा चपेट में आए और इसी वर्ग में मरने वालों की संख्या भी रही है.


वहीं, ICMR ने कहा कि देश में लैब्स की संख्या बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. इस समय देश में 1132 लैब ऑपरेशन हैं. कई लैब पाइपलाइन में हैं. ICMR की ओर से कहा कि हर दिन औसतन 2.6 लाख टेस्टिंग हो रही है. एंटीजन टेस्ट के इस्तेमाल के जरिए हम टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

ICMR की निवेदिता गुप्ता ने कहा कि आईसीएमआर टेस्टिंग की क्षमता की क्षमता बढ़ा रहा है. RTPCR टेस्ट के अलावा ट्रूनैट और सीबीनाट टेस्टिंग भी शुरू है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page