top of page

देश में कोरोना का कहर जारी, 9851 नए मरीज आए


ree

देश में कोरोना के आए 9851 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 6348

-1,09,462 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

नई दिल्ली, 05 जून । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9851 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 273 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6348 तक पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,10,960 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5355 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,09,462 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम इस प्रकार है-अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 4223(+143), अरुणाचल प्रदेश- 42(+4), असम- 1988(+316), बिहार- 4493+103), चंडीगढ़-301, छत्तीसगढ़- 756 (+88), दिल्ली- 25,004 (+1359), दादरा नगर हवेली -12(+4), गोवा -166(+87), गुजरात- 18584 (+484), हरियाणा-3281 (+336), हिमाचल प्रदेश- 383 (+24), झारखंड- 793(+41), कर्नाटक- 4320 (+257), केरल- 1588(+94), मध्यप्रदेश- 8762(+174), महाराष्ट्र- 77,793 (+2933), मणिपुर-124(+6), मिजोरम-17(+3), मेघालय-33, नगालैंड-80(+22), ओडिशा- 2478 (+90), पुडुचेरी- 82, पंजाब- 2415 (+39), राजस्थान- 9862 (+210), सिक्किम -2, तमिलनाडु- 27,256(+1384), तेलंगाना- 3147(+127), त्रिपुरा-644(+176), जम्मू-कश्मीर-3142(+285), लद्दाख-90, उत्तरप्रदेश में 9237(+508), उत्तराखंड-1153(+68) और पश्चिम बंगाल में 6876(+368) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page