कोरोना से पिछले 24 घंटों में 325 जाने और गई
- Desh Ki Dharti

- Jun 15, 2020
- 1 min read

कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 325 जानें चली गईं, जबकि 11502 ताजा मामले सामने आए। सोमवार सुबह नौ बजे तक Ministry of Health and Family Welfare के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कुल कोरोना केस बढ़कर 332424 हो गए हैं, जिनमें 153106 एक्टिव हैं। 169798 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 9520 मौतें हुई हैं।
इसी बीच, Indian Council of Medical Research (ICMR) ने 15 जून सुबह नौ बजे तक टेस्टिंग (मॉलीक्यूलर आधारित) अपडेट देते हुए बताया है- अब तक कुल कोरोना के 57,74,133 सैंपल लिए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,15,519 लोगों की जांच हुई है।
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में रविवार को राहत दी। अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली सरकार को लिखा कि कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए लेकिन शव को सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत ही रखा जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी इस बाबत लोगों को सूचित किया।























































































Comments