top of page

देश में पिछले 24 घंटों में कोराना के सर्वाधिक मामले, 334 की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी बुरी तरह फैल रही है। भारत में पिछले चौबीस घंटों में 12,881 नए मामलों की पुष्टि हुई है। गुरुवार (18 जून, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इस दौरान 334 लोगों की मौत भी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गई है। अच्छी बात ये है कि इनमें 1,94,325 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि 1,60,384 केस अभी भी एक्टिव हैं। देश में कोरोना से अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उनके विभाग के कार्यभार की जिम्मेदारी अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी गई है। सिसोदिया को जैन के स्वास्थ्य और अन्य विभागों का अतिरिक्त चार्ज दिया या है। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जैन अभी राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती रहेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं थी। कालाका जी विधान सभा सीट से विधायक मार्लेना ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।


दूसरी तरफ मुंबई में कोरोना जांच के रेट तय करने के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस की जांच के दाम तय कर दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना जांच के लिए आपको 2400 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट के रेट फिक्स कर दिए गए थे। महाराष्ट्र में 2200 रुपये में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है। अगर लैब वाला सैंपल लेने आपके घर आता है तो आपको 2800 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page