कोरोना से जंग / राजस्थान समेत 10 राज्यों के 45 नगर निकायों में घर-घर होगा सर्वे
- Rajesh Jain
- Jun 9, 2020
- 1 min read

केंद्र ने देश के सबसे संक्रमित राज्यों के लिए बनाई अलग नीति
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के अफसरों से कहा कि त्वरित जांच करें
जयपुर. कोरोना का कहर झेल रहे राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत 10 राज्यों के 45 नगर निकायों में संक्रमण रोकने के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के अफसरों से कहा कि त्वरित जांच की व्यवस्था सुदृढ़ करनी होगी।
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने वीसी से बैठक की। इसमें 45 निगम क्षेत्रों से संबंधित डीएम, निगम आयुक्त, जिला अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में इन निकायों में घनी आबादी वाले इलाकों में संक्रमण रोकने व घर-घर जाकर सर्वे की नई नीति पर चर्चा हुई।
10 राज्यों के 38 जिलों में हैं 45 नगर निकाय
राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के 38 जिलों के 45 नगर निकायों में सर्वे किया जाना है।
मृत्युदर घटाने उठा रहे कदम
मृत्युदर घटाने के लिए अफसरों ने संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, बुजर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों की पहचान करने जैसे कदम उठाने की योजना बनाई।
Comments