जयपुर जेल में फूटा 'कोरोना बम', एक ही दिन में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा 'जेल हॉटस्पॉट'
- Rajesh Jain
- May 16, 2020
- 2 min read
जयपुर: राजस्थान में 16 मई (शनिवार) को दोपहर 2 बजे तक 177 नए कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 4924 हो गया है. जयपुर में कोरोना बम फूटा है. जयपुर में 122 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जयपुर में आए मरीजों में से 116 मरीज जिला जेल से हैं.
आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर जिला जेल में 423 कैदी हैं. इनमें से कुल 124 पॉजिटिव आ चुके हैं. साथ ही सेंट्रल जेल में इस समय 1172 कैदी हैं. दोनों ही जेलों में युद्ध स्तर पर सैंपल लिये जा रहे हैं.
वहीं, प्रदेश में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. अब तक प्रदेश में 360 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. प्रदेश में पिछले तीन दिन से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है.
16 मई (शनिवार) को दोपहर 2 बजे तक अजमेर में 4, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 6, चित्तौड़गढ़ में 1, डूंगरपुर में 21, जयपुर में 122, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 6, कोटा में 1, पाली में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2 व उदयपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
प्रदेश में पिछले तीन दिन से 200 से अधिक मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश लाने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं और लगभग डेढ़ सौ प्रवासी राजस्थानी विदेशों से आ चुके हैं.
बता दें कि सीएम गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन नहीं किया जाए. सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन नहीं किया जाए. केवल उन्हीं लोगों को क्वारैंटाइन करें, जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम (आईएलआई) के लक्षण पाए जाएं. सीमावर्ती जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे भिवाड़ी और नीमराणा आदि में प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले दूसरे राज्यों के उद्यमियों एवं श्रमिकों को भी क्वारंटाइन नहीं किया जाए।
अब तक 125 लोगों की मौत राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है. इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है. प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन कोई मौत दर्ज नहीं की गई.'

























































































Comments